Skip to main content

सामान्य प्रायिकता वक्र क्या है और इसकी विशेषताएं क्या है? । Normal Probability Curve । NPC

 सामान्य प्रायिकता वक्र क्या है और इसकी विशेषताएं क्या है? । Normal Probability Curve । NPC 

अन्य नाम - सामान्य संभाविता वक्र/गासियन वक्र/ प्रसामान्य वक्र

किसी घटना के घटित होने का पूर्वानुमान ही संभाविता है और इसके लिए प्रयोग किया जाना वाले वक्र को सामान्य संभाविता वक्र कहते हैं ।

विशेषताएँ -

  • NPC प्रकृतिक,जैविक या मनोवैज्ञानिक वक्र नहीं है। 
  • NPC एक गणितीय,सैद्धान्तिक,काल्पनिक अवधारणा है।
  • NPC आंकड़ों के सामान्य वितरण का आवृत्ति बहुभुज है।
  • इसका आकार घंटाकार होता है।
  • इसके मध्य में सबसे अधिक आंकड़े तथा किनारों पर सबसे कम आंकड़े पाये जाते हैं।
  • ये सममित(Symmetrical) होता है। अर्थात इसका बायाँ और दायाँ भाग बराबर होता है।
  • इसमें विषमता/ वैषम्य शून्य होती है।
  • इसमें Mean, Median, Mode तीनों एक ही बिन्दु पर स्थिति होते हैं अथवा एक ही होते हैं।
  • ये अनंतस्पर्शी(Asymptotic)होता हैअर्थात NPC कभी भी आधार रेखा (X अक्ष)को स्पर्श नहीं करता है।
  • NPC सतत(Continuous)होता है, जिससे X अक्ष पर चर के मान की संख्या अनंत होती है।
  • NPC के मध्य में खड़ी रेखा को भुजमान(Ordinate) कहते है, जो Mean पर अधिकतम होता है। 
  • भुजमान = .3989 होता है। 
  • NPCका मध्य का आकार उत्तल होता है जो नीचे आने पर अवतल हो जाता है। जिस बिन्दु से NPC उत्तल से अवतल आकृति में बदलना शुरू होता है,उसे Inflection Point कहते हैं।
  • NPC का Inflection Point +1sigma और -1 sigma पर होता है और यहीं पर NPC उत्तल से अवतल में बदल जाता है।
  • NPC के कुल क्षेत्र के माध्य की अलग-अलग स्थिति % में इस प्रकार है।
+1 sigma से -1 sigma तक = 68.26%

+2 sigma से -2 sigma तक =95.44%

+3 sigma से -3 sigma तक = 99.73%

+4 sigma से -4 sigma तक = 99.97%

ध्यान दें - NPC के किसी एक सिरे की तरफ का क्षेत्रफल दिये गए कुल क्षेत्रफल का आधा हो जाएगा। 

जैसे - +1 sigma से -1sigma तक कुल क्षेत्रफल = 68.26% लेकिन केवल -1 sigma या केवल +1sigma का क्षेत्रफल +34.13% या -34.13% (68.26%का आधा) होगा।

उपयोग -

  • NPC के द्वारा समस्याओं के समाधान हेतु सर्वप्रथम मूल प्राप्तांकों को Z Score या सिग्मा मान में बदलना आवश्यक होता है।
  • Z Score का मान धनात्मक या ऋणात्मक हो सकता है।
  • वर्तमान की व्यावहारिक परिस्थितियों में हम उपलब्ध सारणी द्वारा NPC ज्ञात कर लेते हैं।
  • NPC का प्रयोग ये जानने के लिए करते हैं कि अंक वितरण में दो score के बीच में कितने % आंकड़े आए हैं।
  • किसी समूह में औसत(मध्यमान)से कम या अधिक अंक पाने वाले छात्रों की संख्या ज्ञात करने के लिए।
  • किसी समूह में दिये गए गए दो प्राप्तांकों के मध्य अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या ज्ञात करने के लिए
  • किसी समूह में विशेष स्थिति वाले छात्रों की प्राप्तांक सीमाएं ज्ञात करने के लिए।
  • किसी परीक्षण के विभिन्न प्रश्नों का कठिनाई स्तर ज्ञात करने के लिए।
  • किसी समूह को एसे उपसमूहों में विभाजित करने के लिए की प्रत्येक उपसमूह में योग्यता का प्रसार(Range of ability) बराबर रहे।                                                                             

Comments

Popular posts from this blog

Types of research with examples in hindi-शोध के प्रकार -UGC NET

Types of research with examples in hindi-शोध के प्रकार    शोध एक व्यापक व अन्तः विषय (Inter disciplinary) विषय है  ।  शोध के विभिन्न प्रकारों के बीच काफी  परस्पर व्यापकता (overlapping)  है ।  अनुसंधान के विभिन्न प्रकारों का निम्न 6 आधारों पर वर्गीकरण  किया जा सकता है  -     (संक्षेप में / In Short) A परिणाम के आधार पर (On the basis of Output)- 1- मौलिक / प्राथमिक / आधारभूत/ शुद्ध शोध /fundamental / Primary / Basic/ Pure Research  - 2- व्यावहारिक / प्रयुक्त शोध /Applied Research 3- क्रियात्मक शोध / Action Research  B  उद्देश्यों के आधार पर -(On the basis of Objectives) 1- वर्णनात्मक / Descriptive शोध  इसके निम्न प्रकार होते हैं - I - घटनोत्तर / Ex - post Facto Research  II - एतिहासिक / Historical Research  III -विश्लेषणात्मक / Analytical Research  2- सहसंबंध शोध / Correlation Research 3- व्याख्यात्मक / Explanatory Research  4- अनुसंधान मूलक / समन्वेशी  / Exploratory Research  5- प्रय...

What are variables in research? । चरों के प्रकार

What are variables in research? चरों के प्रकार  Variable ( चर )- चर क्या होते हैं ( what are variables in research ) इस प्रश्न  का उत्तर इस प्रकार है - चर का तात्पर्य वस्तु घटना तथा चीज के उन गुणो से होता है , जिन्हे मापा जा सकता है ।  " किसी प्राणी ,वस्तु या चीज के मापने योग्य गुणों को चर कहते हैं " - D  Amato  चर होने के लिए अनिवार्य शर्त -  1-चर को मापा जाना संभव होना चाहिए ।  2-चरों का मापन मात्रात्मक (Quantitively)  या गुणात्मक (Qualitatively )होना चाहिए ।  जैसे - आयु , लंबाई , धर्म , भाषा , IQ ,परीक्षा परिणाम , सीखना आदि ।  अतींद्रिय प्रत्यक्षण (Extra Sensory perception) विभ्रम ( Hallucination )भ्रम (Illusion ) तीनों  ही मानव गुण हैं लेकिन इन्हे चर की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता क्योकि इनका यथार्थ मापन संभव नहीं है ।   चरों के प्रकार- ( संक्षेप में )- चरों को निम्न आधारों पर 3 प्रकारों में  बांटा गया है - A - कारणीय सम्बन्धों के आधार पर / On the basis of cause - effect relation - 1- निराश्रित चर / स्वतंत्र चर...

hypothesis meaning and types in hindi - प्राक्कल्पना -उपकल्पना -परिकल्पना -UGC NET

Hypothesis meaning and types in hindi -प्राक्कल्पना -उपकल्पना- परिकल्पना  परिकल्पना की विशेषताएँ(Characteristics of a Hypothesis) - प्राक्कल्पना एक जांचनीय कथन होती है ।  प्राक्कल्पना एक  घोषणात्मक वाक्य / कथन होती है ।  प्राक्कल्पना किसी समस्या के संभावित हल का संकेत होती है ।  किसी शोध समस्या का ऐसा प्रस्तावित  उत्तर जो जांचनीय परिकल्पना होती है ।  शोध परिकल्पना के द्वारा चरों के बीच एक सामान्य या विशिष्ट सम्बन्धों की अभिव्यक्ति की जाती है । एक अच्छी परिकल्पना के गुण(Qualities of a Good Hypothesis)-   प्राक्कल्पना  मितव्ययी होनी चाहिए । प्राक्कल्पना में तार्किकता और व्यापकता होनी चाहिए ।  परिकल्पना  संबन्धित क्षेत्र के मौजूदा सिद्धान्त एवं तथ्यों से संबन्धित होनी चाहिए ।  परिकल्पना का स्वरूप सामान्य होना चाहिए जिसका सामान्यीकारण किया जा सके ।  परिकल्पना स्पष्ट एवं वैज्ञानिक होनी चाहिए ।    "शोध समस्या  का चयन करने के बाद शोधकर्ता एक अस्थयी समाधान , जांचनीय प्रस्ताव के रूप में परिकल्पना का प्रतिपा...