Educational Psychology for Teachers and Teaching Learning - शिक्षक एवं शिक्षण में मनोविज्ञान की उपयोगिता
Educational Psychology for Teachers and Teaching Learning शिक्षक एवं शिक्षण में मनोविज्ञान की उपयोगिता शिक्षा मनोविज्ञान एक शिक्षक के लिए निम्न प्रकार सहायक है - कक्षा में उपयुक्त शैक्षिक वातावरण उत्पन्न करने में सहायक । श्रेष्ठ शिक्षण विधियों के चयन में सहायक । छात्र व्यवहार समझने में सहायक । व्यक्तिगत विभिन्नताओं के ज्ञान में सहायक । मनोवैज्ञानिक तरीके से अनुशासन बनाए रखने में सहायक । पाठ्यक्रम ,विषय वस्तु एवं पाठ योजना के निर्माण में सहायक । निर्देशन व परामर्श में सहायक । मापन व मूल्यांकन की नवीन विधियों के चयन में सहायक । शिक्षा मनोविज्ञान शिक्षण प्रक्रिया में निम्न प्रकार सहायक है - बालक की विकास प्रक्रिया को समझने में । अधिगम की प्रकृति को समझने में । बालकों की समस्याओं को समझने में । शिक्षण सहायक सामाग्री के चयन में शैक्षिक प्रशासन को प्रभावी बनाने में । अनुकूल समय सारणी बनाने में । पाठ्य सहगामी क्रियाओं में । शिक्षण प्रक्रिया को सरल ...