Skip to main content

Posts

Showing posts with the label वायु प्रदूषण

पर्यावरण प्रदूषण : अर्थ, प्रकार, प्रभाव, कारण तथा रोकने के उपाय । paryavaran pradushan

 पर्यावरण प्रदूषण : अर्थ, प्रकार, प्रभाव, कारण तथा रोकने के उपाय। paryavaran pradushan  पर्यावरण के किसी भी घटक में होने वाला अवांछनीय परिवर्तन जिससे जीव जगत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है उसे प्रदूषण कहते हैं। प्रदूषण के प्रकार(Types of Pollution)-  मुख्य रूप से प्रदूषण के निम्नलिखित प्रकार हैं -  1- वायु प्रदूषण 2-ध्वनि प्रदूषण 3-जल प्रदूषण  4-मृदा प्रदूषण अब विस्तारपूर्वक वर्णन - 1- वायु प्रदूषण(Air pollution)- जब वायु में धूल,धुआँ,विभिन्न गैसें,धातुओं के अत्यंत सूक्ष्म कण आदि मिल जाते हैं और मानव व वनस्पति जगत को नुकसान पहुँचाते हैं तो इसे वायु प्रदूषण कहते हैं। वायु प्रदूषण के कारण - धुआँ- कारखानों, चलते वाहन,चालू खड़े वाहन,घरेलू धुआँ, भट्टा ,जनरेटर आदि से निकलने वाला धुआँ।        औधोगिकीकरण-इससे पारा,सीसा,जिंक,आर्सेनिक आदि धातुओं के सूक्ष्म कण निकाल कर वायु में मिल जाते हैं।   कृषि क्षेत्र- कीटनाशक व अन्य प्रकार के रसायनिक पदार्थ , विभिन्न प्रकार के खरपतवार के कण हवा में फैलकर वायु प्रदूषण फैलाते हैं।  वायु प्रदूषण का प्रभाव-...