संवेग (Emotion) अर्थ परिभाषा विशेषताएँ व प्रभाव संवेग का अर्थ - अँग्रेजी भाषा में संवेग को Emotion कहा जाता है जिसका अर्थ होता है संवेग या भाव । Emotion शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के शब्द Emover e से हुई जिसका अर्थ होता है उत्तेजित करना । प्रत्येक संवेग में एक अनुभूति पायी जाती है साथ ही संवेग में उस समय एक गत्यात्मक तत्परता भी होती है। परिभाषाएँ - "संवेग मनुष्य में तीव्रता उत्पन्न करने वाला एक ऐसा मनोवैज्ञानिक उद्गम है जिसमें व्यवहार,चेतन,अनुभव और अंतरावय की क्रियाएँ शामिल रहती हैं।" - पी टी यंग "संवेग क्रियाओं का उत्तेजक है" - गेल्ड़ार्ड उपर्युक्त परिभाषाओं के आधार पर कहा जा सकता है कि संवेग एक मानसिक प्रक्रिया है जो देखने,सुनने और स्मृति द्वारा उत्पन्न होती है । इसके एक बार उत्पन्न होने पर शरीर में बाह्य और आंतरिक दोनों प्रकार के परिवर्तन होने लगते हैं। संवेग के विशेषताएँ- संवेग की निम्नलिखित विशेषताएँ हैं - संवेग एक मानसिक प्रक्रिया है। संवेग एक प्रकार की अनुभूति है। संवेग की उत्पत्ति अचानक होती है। संवेग की उत्पत्ति मनोवैज्ञानिक कारणों के ...
This Website is Presenting Unique and concise Study Material in a Easy way For Teacher Education Programs and Competitive Exams. DELEd , BEd , MEd , CTET , TET , TGT , PGT AND UGC NET