F परीक्षण से आप क्या समझते हैं? / what is F Test in hindi । f test formula अन्य नाम - F - Test / F Ratio / ANOVA (Analysis Of Variance) F Test प्रत्यय दिया- GW Snedecor (Student of RA Fisher) ने। यह एक Parametric Test है। इसमें आंकड़ों को Score के रूप में प्रस्तुत करते हैं F परीक्षण से आप क्या समझते हैं? इसके द्वारा दो या दो से अधिक समूहों के माध्यों के अंतर की सार्थकता की जांच की जाती है। यदि दो से अधिक समूहों के माध्यों के अंतर की सार्थकता की जाँच T test द्वारा करते हैं तो 10 T test लगाने पड़ेंगे जिससे समय अधिक लगेगा अतः इसकी जगह F Test का प्रयोग करते हैं। F test या ANOVA को स्वतंत्र चर के आधार पर दो भागों में गया है - A - Simple analysis of variance (One Way ANOVA)- जब केवल एक स्वतंत्र चर । इसमें न्यादर्श(Sample)का चयन Randomly किया जाता है। इसमें स्वतंत्र चरोंकी संख्या 1 होती है। इसमें दो प्रकार का प्रसरण होता है, जिसके आधार पर इसे दो प्रकारों में बांटा गया है - 1-बाह्य प्रसरण(Betwee...
This Website is Presenting Unique and concise Study Material in a Easy way For Teacher Education Programs and Competitive Exams. DELEd , BEd , MEd , CTET , TET , TGT , PGT AND UGC NET