Intelligence - बुद्धि अर्थ Meaning बुद्धि एक मानसिक क्षमता होती है जो व्यक्ति को जीवन के विभिन्न कार्यों जैसे शारिरिक, मानसिक, सामाजिक आदि को करने एवं स्वयं के अस्तित्व को बनाये रखने में मार्गदर्शक की भूमिका निभाती है । परिभाषा Definition "बुद्धि जीवन की नई परिस्थितियों तथा समस्याओं के अनुरूप समायोजन की सामान्य योग्यता है" -स्टर्न Intelligence is a general adaptation to new conditions and problems of life - Stern बुध्दि अपेक्षाकृत नई परिस्थितियों में समायोजन करने की जन्मजात क्षमता है- बर्ट Intelligence is the innate capacity to adapt relatively to new situation -Bert बुद्धि सीखने की योग्यता है - बकिंघम Intelligence is the ability to learn-Bukingham बुद्धि अमूर्त चिंतन की योग्यता है - टरमन Intellegence is the ability of abstract thinning-. Terman सामान्य अर्थ - बुद्धि व्यक्ति की समायोजन योग्यता, अधिगम योग्यता, अमूर्त्त चिंतन, तार्किक चिंतन की योग्यता है | अर्थात बुद्धि एक सामूहिक योग्यता है । बुद्धि के पक्ष - कार्यात्मक पक्ष Functional Aspect संरचनात्मक पक्ष...
This Website is Presenting Unique and concise Study Material in a Easy way For Teacher Education Programs and Competitive Exams. DELEd , BEd , MEd , CTET , TET , TGT , PGT AND UGC NET