सामाजिक अधिगम सिद्धान्त । बंडूरा अधिगम सिद्धांत । Bandura social Learning Theory अन्य नाम- Observational learning theory / अप्रत्यक्षात्मक अधिगम(Vicarious learning) प्रवर्तक- Albert Bandura (American) इन्हे सामाजिक मनोवैज्ञानिक भी कहा जाता है । सिद्धांत का केन्द्रीय बिन्दु - व्यक्ति/प्राणी अवलोकन द्वारा सीखता है। मुख्य बिन्दु - सीखने के लिए प्रत्येक प्राणी दूसरे प्राणी की नकल या अवलोकन करता है। कोई भी प्राणी यंत्र के समान अनुक्रिया नहीं करता है बल्कि अपने अनुभवों व अंतर्दृष्टि की सहायता से मौजूद विकल्पों में से किसी एक विकल्प को चुनता है। प्राणी अपने आस-पास के वातावरण का अवलोकन करता है और उससे ही सीखता है। अवलोकनात्मक अधिगम के अप्रत्यक्ष रूप से होने के कारण इसे अप्रत्यक्षात्मक अधिगम(Vicarious learning)भी कहा जाता है। प्रत्यक्ष अवलोकन की अपेक्षा अप्रत्यक्ष अवलोकन अधिक प्रभावी होता है अर्थात जो कुछ हम दूसरों को देखकर,सुनकर व समझकर सीखते हैं वह अधिक प्रभावी होता है। व्यक्ति जिन व्यक्तियों का अनुकरण करता है उन्हे निदर्श (Model) कहते हैं।...
This Website is Presenting Unique and concise Study Material in a Easy way For Teacher Education Programs and Competitive Exams. DELEd , BEd , MEd , CTET , TET , TGT , PGT AND UGC NET