Group Factor Theory of Intelligence - बुद्दि का समूह कारक सिद्धान्त प्रतिपादक - थर्स्टन (Thurston) अध्ययन में प्रयुक्त सांख्यिकी - तत्व विश्लेषण सांख्यिकी प्रविधि प्राथमिक कारकों की संख्या - प्रारंभ में 06 बाद में 07 वर्तमान में 09 मुख्य बिन्दु (Main Points) ये सिद्दांत बुद्दि के द्विकारक एवं बहुकारक बुद्दि सिद्धांतों के बीच समन्वय स्थापित करता है। इसके अनुसार बुद्धि न तो मुख्य रूप से सामान्य कारक से निर्धारित होती है और न ही असँख्य स्वतन्त्र कारकों से । बल्कि बुद्दि कुछ प्राथमिक कारकों से मिलकर बनी होती है। इसके अनुसार एक जैसी मानसिक क्रियाओं के लिए एक प्राथमिक कारक( समूह कारक) निर्धारित होता है। जो उन्हें संचालित करता है मानसिक क्रियाओं के अनेक समूह होते हैं। प्रत्येक समूह का एक अलग प्राथमिक कारक होता है सभी प्राथमिक कारक एक दूसरे से अलग व स्वतंत्र होते हैं। प्राथमिक कारकों को प्राथमिक मानसिक योग्यताऐं कहा गया। इस प्रकार से कुछ मानसिक क्रियायें मिलकर एक समूह का निर्माण करते हैं, जिसमें से कोई एक प्राथमिक कारक या समूह कारक की भूमि...
This Website is Presenting Unique and concise Study Material in a Easy way For Teacher Education Programs and Competitive Exams. DELEd , BEd , MEd , CTET , TET , TGT , PGT AND UGC NET