Skip to main content

Posts

Showing posts with the label संवेग (Emotion) अर्थ परिभाषा विशेषताएँ व प्रभाव

संवेग (Emotion) अर्थ परिभाषा विशेषताएँ व प्रभाव / BEd first year

संवेग (Emotion) अर्थ परिभाषा विशेषताएँ व प्रभाव संवेग का अर्थ - अँग्रेजी भाषा में संवेग को Emotion कहा जाता है जिसका अर्थ होता है संवेग या भाव ।  Emotion शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के शब्द Emover e से हुई जिसका अर्थ होता है उत्तेजित करना । प्रत्येक संवेग में एक अनुभूति पायी जाती है साथ ही संवेग में उस समय एक गत्यात्मक तत्परता भी होती है। परिभाषाएँ - "संवेग मनुष्य में तीव्रता उत्पन्न करने वाला एक ऐसा मनोवैज्ञानिक उद्गम है जिसमें व्यवहार,चेतन,अनुभव और अंतरावय की क्रियाएँ शामिल रहती हैं।" - पी टी यंग  "संवेग क्रियाओं का उत्तेजक है" - गेल्ड़ार्ड उपर्युक्त परिभाषाओं के आधार पर कहा जा सकता है कि संवेग एक मानसिक प्रक्रिया है जो देखने,सुनने और स्मृति द्वारा उत्पन्न होती है । इसके एक बार उत्पन्न होने पर शरीर में बाह्य और आंतरिक दोनों प्रकार के परिवर्तन होने लगते हैं।  संवेग के विशेषताएँ-  संवेग की निम्नलिखित विशेषताएँ हैं -  संवेग एक मानसिक प्रक्रिया है।  संवेग एक प्रकार की अनुभूति है।  संवेग की उत्पत्ति अचानक होती है। संवेग की उत्पत्ति मनोवैज्ञानिक कारणों के ...