Techniques of Intelligence Measurement बुद्धि मापन की तकनीकें मानसिक आयु ( Mental Age ) * मानसिक आयु प्रत्यय का प्रतिपादन बिने ( Binet) द्वारा किया गया । * मानसिक आयु किसी व्यक्ति के मानसिक विकास की वह अभिव्यक्ति है जो उसके द्वारा किए जा सकने वाले मानसिक कार्यों से ज्ञात की जा सकती है । * बिने ने विभिन्न आयु के लिए मानक अंक तैयार करने के स्थान पर विभिन्न आयु के लिए मानक प्रश्नों का निर्माण किया । आधार वर्ष (Basal Year) जिस उच्चतम आयु स्तर के सभी प्रश्नों को बालक सही हल कर लेता है उसे आधार वर्ष कहते हैं । टर्मिनल वर्ष ( Terminal Year ) जिस आयु स्तर का कोई भी प्रश्न बालक हल नही कर पाता है उसे Terminal Year कहते हैं । * मानसिक आयु का वास्तविक आयु से कोई संबंध नहीं है। बुद्धि लब्धि ( Intelligence Quotient ) * 1912 में Stern तथा Kuhlmann ने बुद्धि लब्धि ( I Q ) का प्रयोग करने का सुझाव दिया । * 1916 में टर्मन ने इसका सर्वप्रथम प्रयोग किया । * बुद्धि लब्धि एक निरपेक्ष मन ह...
This Website is Presenting Unique and concise Study Material in a Easy way For Teacher Education Programs and Competitive Exams. DELEd , BEd , MEd , CTET , TET , TGT , PGT AND UGC NET