Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Exceptional Children mentally retarded

Exceptional children - Special Children -Mentally Retarded Children - बिशिष्ट बालक -मंद बुद्धि बालक

Exceptional children - Special Children -Mentally Retarded Children   बिशिष्ट बालक -मंद बुद्धि बालक- अर्थ- सामान्य बालक ( जिनकी शारीरिक , मानसिक, संवेगात्मक एवं सामाजिक क्षमताएँ लगभग समान स्तर की होती हैं ) से भिन्न बालक जिनकी क्षमताएं सामान्य बालकों से अधिक या कम होती हैं तथा उनके लिए विशेष प्रकार की शिक्षा व्यवस्था करनी पड़ती है ,उन्हे विशिष्ट बालक / अपवादात्मक या  असाधारण  बालक कहते  हैं  ।  परिभाषा - "विशिष्ट बालक वह है जो बौद्धिक ,शारीरिक ,संवेगात्मक ,अथवा सामाजिक  दृष्टि से सामान्य समझी जाने वाली वृद्धि व विकास से इतना भिन्न है कि वह नियमित विद्यालय कार्यक्रम से पूर्ण लाभ नहीं उठा सकता है तथा विशिष्ट कक्षा अथवा पूरक शिक्षण सेवाएँ चाहता है " - क्रुक शेङ्क ( Cruickshank)  विशिष्ट बालकों के मुख्य प्रकार ( Types of Exceptional Children ) -   1- मंद बुद्धि बालक ( Mentally Retarded Children ) 2-पिछड़े बालक ( Backward Children) 3- अपराधी बालक ( Delinquent Children) 4- मंद अधिगम बालक ( Slow Learner Children ) 5-प्रतिभाशाली बालक ( Gifted Chi...