Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Vernon s hierarchical theory of Intelligence

Vernon s Hierarchical theory of Intelligence - बुद्धि का पदानुक्रमित सिद्धान्त

Vernon s Hierarchical theory of Intelligence - बुद्धि का पदानुक्रमित सिद्धान्त  प्रतिपादक  - फिलिप बर्नन ( Philip Vernon ) इन्होने मानवीय योग्यताओं की संरचना प्रस्तुत की । इनके अनुसार मानवीय योग्यताएं एक क्रमिक ( Hierarchical ) रूप में प्रस्तुत होती हैं । इस क्रम व्यवस्था में क्रमशः - सामान्य कारक  ----- मुख्य समूह कारक ( v : ed , k : m ) ------ लघु समूह कारक (शाब्दिक ,आंकिक ,यांत्रिक ,प्रयोगात्मक ,स्थानिक) ----- विशिष्ट कारक होते हैं। 1- सामान्य कारकGeneral Factor (G)   -सर्वाधिक व्यापक,सभी प्रकार के मानसिक कार्यों में सहायक होता है।  2- मुख्य समूह कारक Major Group Factors -   A - शाब्दिक व शैक्षिक योग्यताएँ ( Verbal and Educational abilities ) -   v : ed  B - गतिक व यांत्रिक योग्यताएँ ( Kinetic and Mechanical abilities ) - k : m  3- लघु समूह कारक Minor Group Factors -  A - शाब्दिक  B - आंकिक  C - यांत्रिक सूचना  D - प्रयोगात्मक  E - स्थानिक  4 -विशिष्ट कारक Specific Factors - विशिष्ट कार्यों के...