Delinquent Child - Problematic Children - अपराधी बालक-समस्यात्मक बालक अर्थ (Meaning)- ऐसे बालक जो परिवार ,कक्षा या विद्यालय में भाँति - भाँति की समस्याएँ उत्पन्न करते हैं तथा ये स्वयं को ठीक ढंग से समायोजित नहीं कर पाते हैं जिससे वे अपने अध्यापकों के लिए समस्या बने रहते हैं । जैसे- चोरी करने वाले बालक , झूठ बोलने वाले बालक , क्रोध करने वाले बालक , विद्यालय से भाग जाने वाले बालक , गृह कार्य न करने वाले बालक , कक्षा में देर से आने वाले बालक आदि । अपराधपूर्ण / समस्यात्मक व्यवहार के कारण- 1- बालकों की आवश्यकताएँ पूर्ति न होना । 2- अत्यधिक लाड़ प्यार । 3- अत्यधिक कठोर अनुशासन । 4- असुरक्षा की भावना । 5- परिवार / विद्यालय / समाज का दूषित अथवा तिरष्कार पूर्ण वातावरण अथवा व्यवहार । उपचार / सुधार के उपाय - 1- बच्चों के साथ सहानुभूति पूर्ण एवं सहयोगात्मक व्यवहार । 2- बच्चों की मूल प्रवृत्तियों का दमन न करना । 3- बच्चो को प्रोत्साहन व पुरस्कार देना । 4- बच्चों को मनोरन्जन के उचित अवसर दिये जाएँ । 5- बच्चों के ...
This Website is Presenting Unique and concise Study Material in a Easy way For Teacher Education Programs and Competitive Exams. DELEd , BEd , MEd , CTET , TET , TGT , PGT AND UGC NET