Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Multiple Intelligence Theory

Multiple Intelligence Theory - बहु बुद्धि सिद्धान्त

Multiple Intelligence Theory - बहु बुद्धि सिद्धान्त  प्रतिपादक - होवार्ड हार्डनर  सन - 1983  इस सिद्धान्त के अनुसार - बुद्धि का स्वरूप एक प्रकार का ( Singular) न होकर बहुप्रकार (Plural ) का होता है ।  मुख्यतःबुद्धि 7 प्रकार की होती है।( परंतु वर्तमान में इसके9 प्रकार बताये गये हैं।)  प्रत्येक व्यक्ति में ये सातों तरह की बुद्धि होती हैं परंतु वंशानुक्रम तथा वातावरण के प्रभाव के कारण इनमे से कोई एक या अनेक प्रकार की बुद्धि अधिक विकसित हो सकती है ।   ये सातों प्रकार की बुद्धि यध्यपि परस्पर अंतःक्रिया करती हैं फिर भी वे स्वतंत्र रूप कार्य करती है , यही कारण है कि व्यक्ति किसी एक क्षेत्र प्रखर होने के बावजूद अन्य क्षेत्र में असफ़ल हो जाता है ।  सातों प्रकार की बुद्धि परस्पर एक दूसरे स्वतंत्र होती हैं ।  प्रत्येक बुद्धि के क्रियाशील होने के अलग अलग ढंग होते है ।  अतः बुद्धि को मातृ भाषा , गणित , व कौशल के रूप में न देखकर विस्तृत अर्थों में समझने की  आवश्यकता है ।  बुद्धि के सात प्रकार इस प्रकार हैं - 1- भाषायी बुद्धि ( Linguistic Inte...