Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Kinds of Memories

स्मृति के प्रकार । Smriti Ke Prakar । Kinds of Memories

स्मृति -  स्मृति एक मानसिक प्रक्रिया है,इसका अर्थ पूर्व में घटित अनुभूतियों को मस्तिष्क में इकट्ठा कर रखने की क्षमता से है। स्मृति एक मनोशारीरिक प्रक्रिया भी है ।  स्मृति नाड़ी तंत्र में बने हुये हुये स्मृति चिन्हों के कारण होती है।  स्मृति में पुनरोत्पादन क्रिया पायी जाती है।     "स्मृति एक बार सीखी गयी प्रक्रिया का आवश्यकता पड़ने पर उसका प्रत्यक्ष उपयोग है " - वुडवर्थ स्मृति की अवस्थाएँ या तत्व - 1- कूट संकेतन (Coding) 2- संचयन (Retention) 3- पुनः प्राप्ति (Regenerating) स्मृति के प्रकार । Smriti Ke Prakar । Kinds of Memories- स्मृति को मुख्य रूप से तीन प्रकारों में बांटा गया है-  A-संवेदी स्मृति  B- लघुकालीन स्मृति C- दीर्घकालीन स्मृति  अब विस्तारपूर्वक वर्णन - A-संवेदी स्मृति - इसकी प्रमुख विशेषताएँ निम्न हैं - संवेदी स्मृति एक लघुतम अवधि वाली स्मृति है।  इसमें सूचनाओं को व्यक्ति 1 सेकेंड या उससे कम रख पता है।  इसमें उद्दीपक हट जाने के बाद भी थोड़े समय के लिए बना रहता है।  इसे संवेदी संरचना या संवेदी रजिस्टर भी कहा जाता है।...