Skip to main content

Posts

Showing posts with the label learning meaning definition and types

Learning : meaning - definition -Types and factors - अधिगम -अर्थ , प्रकार एवं कारक

Learning : meaning - definition-Types and  factors  Meaning- (अर्थ ) -  अधिगम को सामान्य भाषा में  सीखना कहते हैं , जब किसी कार्य या विषय को पूरा करने में  हमारे व्यवहार में परिवर्तन आ जाता है, उस कार्य को करने की हमारी गति बढ़ जाती है , त्रुटियाँ कम होने लगती  हैं , और वह कार्य या विषय आसान  लगने लगता है तब हम कह सकते हैं कि  हमने किसी कार्य  या विषय को सीख ( अधिगम कर) लिया है ।    Definitions (परिभाषाएँ) - " नवीन ज्ञान तथा नवीन प्रतिक्रियाओं का अर्जन करने की  प्रक्रिया अधिगम प्रक्रिया है " - वुडवर्थ   "The process of acquiring new knowledge and new responses is the process of learning" - Woodworth "अधिगम व्यवहार में उत्तरोत्तर अनुकूलन की एक प्रक्रिया है।" - स्किनर Learning is a process of progressive behaviour adaptation."- Skinner व्यवहार के कारण व्यवहार में आया कोई भी परिवर्तन अधिगम है।- गिलफोर्ड Learning is any change in behaviour resulting from behaviour"- Guilford विभिन्न परिभाषाओं के आधार पर कहा जा सकता है कि अधिगम ...