Thematic Apperception Test प्रासंगिक अंतर्बोध परीक्षण (TAT) निर्माण - C D Morgan And H A Murray- 1935 उद्देश्य - व्यक्तित्व के गुणों की पहचान करना। प्रकार - प्रक्षेपी विधि परीक्षार्थी आयु वर्ग Age group - वयस्क Adult (14वर्ष से अधिक) अभिव्यक्ति का माध्यम- कहानी (बनाना या लिखना) परीक्षण की आधारभूत मान्यता- (Basic concept of the test) जब परीक्षार्थी के सामने कोई अस्पष्ट सामाजिक परिस्थिति प्रस्तुत की जाती है और उस परिस्थिति से सम्बंधित कोई कल्पनात्मक कहानी बनाने के लिए कहा जाता है तो परीक्षार्थी कहानी के पात्रों के माध्यम से अपनी भावनाएं , विचार व मानसिक स्थिति को अप्रत्यक्ष रूप से व्यक्त कर देता है। परीक्षण सामग्री कुल कार्ड 31 अस्पष्ट व काले सफेद 30 सादा कार्ड 01 प्रयोग किये जाने वाले कार्डों की संख्या 21 या कम प्रयोग करने का आधार यौन भेद व परिपक्वता कार्ड वितरण - (लड़कों, पुरुषों एवं लड़कियों व महिलाओं के मध्य) सभी के लिए कार्ड 11 लडकों व पुरुषों के लिए 07 लड़कियों व महिलाओं के लिए 07 लड़के व लड़कियों के लिए 01 क...
This Website is Presenting Unique and concise Study Material in a Easy way For Teacher Education Programs and Competitive Exams. DELEd , BEd , MEd , CTET , TET , TGT , PGT AND UGC NET