Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Three dimensional Model of Intellect/ Structure of Intelligence / Guilford theory

Structure of Intellect -Three Dimensional Model of Intellect - बुद्धि की संरचना - बुद्धि का त्रिविमीय प्रारूप

Structure of Intellect -Three Dimensional Model of Intellect -  बुद्धि की संरचना - बुद्धि का त्रिविमीय प्रारूप   प्रवर्तक - जे पी गिलफोर्ड (J P GUILFORD)  बुद्धि के इस प्रारूप के अनुसार - बुद्धि को तीन विमाओं ( Dimensions) में बाँटा जा सकता है जो इस प्रकार हैं -   A - प्रथम विमा ( First Dimension) - मानसिक कार्य करते समय चार प्रकार की आवश्यक सहायक विषय वस्तु या सामग्री-      1-आकृतिक (Figural ) - विभिन्न आकृतियाँ व चित्र ।       2-सांकेतिक (Symbolic)- विभिन्न संकेत , प्रतीक , च्निह , अंक , अक्षर आदि ।         3-शाब्दिक (Verbal ) -  प्रस्तुत किए जाने वाले विचार ।        4-व्यवहारिक (Behavioral)- व्यक्तियों का बाहरी व आंतरिक व्यवहार ।  B-द्वितीय विमा (Second Dimension )- मानसिक कार्यों को करने से संबन्धित पाँच प्रक्रियाएं                      ( Operations)- 1- संज्ञान ( Cognition )- सीखने या जानने का प्रथम चरण ।  2...