Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Learning Theory of Guthrie - गुथरी का सीखने का सिद्धान्त - UGC NET

Learning Theory of Guthrie-गुथरी का सीखने का सिद्धान्त-UGC NET

  Learning Theory of Guthrie -contiguous Conditioning theory - गुथरी का सीखने का सिद्धान्त अन्य नाम - समीपता अनुबंध सिद्धांत , S R Contiguous Conditioning Theory, उद्दीपक-अनुक्रिया समीपता सिद्धांत   प्रवर्तक - एडविन रे गुथरी ( अमेरिकी मनोवैज्ञानिक )  गुथरी - थोर्नडाइक व पावलव दोनों के विचारों से प्रभावित थे ।  गुथरी ने पावलव के शास्त्रीय अनुबंधन सिद्धांत तथा अपने विचार सामयिक समीपता ( Temporal Contiguity) को मिलकर समीपता अनुबंध सिद्धांत दिया - शास्त्रीय अनुबंध सिद्धांत(पावलव) + सामयिकता समीपता विचार(गुथरी) = समीपता अनुबंध सिद्धांत गुथरी के अनुसार उद्दीपक अनुक्रिया के बीच का अनुबंध पुनर्बलन द्वारा स्थापित नहीं होता है।  बल्कि उद्दीपक अनुक्रिया के बीच का अनुबंध समीपता के आधार पर स्थापित होता है। इस सिद्धांत का प्रयोग गुथरी ने अपने सहयोगी जे पी होर्टन के साथ मिलकर बिल्लियों पर किया।  गुथरी - होर्टन प्रयोग- प्रयोग की सामग्री -  A- एक शीशे का बना हुआ पहेली बक्सा- जिसके बीच में एक छड़ीनुमा लीवर या pole लगा था, इस लीवर से बिल्ली के किसी भी अंग के छूने पर ...