Skip to main content

कर्ट लेविन का सीखने का क्षेत्र सिद्धान्त - सरल व्याख्या -Lewin Field Theory of Learning

 कर्ट लेविन का सीखने का क्षेत्र सिद्धान्त - सरल व्याख्या -Lewin Field Theory of Learning 

अन्य नाम -संज्ञानात्मक  क्षेत्र सिद्धान्त /टोपोलोजिकल मनोविज्ञान /वेक्टर सिद्धान्त / Life space सिद्धान्त 

इस सिद्धान्त में प्रयोग किए गए प्रमुख प्रत्यय- 

1- क्षेत्र-  प्राणी + वातावरण( अपेक्षाओं का मनोवैज्ञानिक वातावरण प्राणी तथा वातावरण एक - दूसरे से अंतर्क्रिया करते हैं , इसमें प्राणी के  कुछ आंतरिक बल व आवश्यकताएँ होती हैं तथा वातवारण के अपने कुछ दबाव , खिचाव व मांग होती है।    

2- जीवन स्पेस = वह परिधि जिसमें प्राणी मनोवैज्ञानिक व वास्तविक रूप से रहता है , सम्पूर्ण मनोवैज्ञानिक वस्तविकताए जिसमें उसके अपने विचार , अनुभव, व्यक्ति ,वस्तुएं , प्रत्यक्षण , दृष्टिकोण , मान्यताएँ , मूल्य, दवाबों आदि रहते हैं। ( प्रत्यक्षण + क्रियाएँ ) 

3- वेक्टर= किसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्राणी अपने जीवन स्पेस में उपस्थिति क्षमताओं का उपयोग । 

4- व्यक्ति = जीवन स्पेस में उपस्थित व्यक्ति की संपूर्णता( Mind + Body + Behavior+ I , Me , My आदि शब्दों का प्रयोग किया जाता है तथा जीवन स्पेस के दवाबों से प्रभावित होकर उद्देश्यों की प्राप्ति करता है ) 

5- मनोवैज्ञानिक वातावरण= व्यक्ति की मनोवैज्ञानिक स्थिति  

6- वैलेंस= विभिन्न क्षेत्रों की आकर्षण तथा विकर्षण शक्तियाँ इन्हे दो प्रकार का बताया गया है धनात्मक तथा ऋणात्मक वैलेंस , व्यक्ति धनात्मक वैलेंस वाली वस्तु पाना चाहता है तथा ऋणात्मक वैलेंस वाली वस्तु से दूर रहना चाहता है।

7- टोपोलोजी = जीवन स्पेस की संरचना को प्रदर्शित करने के लिए 

लेविन क्षेत्र सिद्धान्त अपने आप में कोई पूर्ण सिद्धान्त न होकर प्राणी द्वारा अपने अप को तथा अपने जगत को समझने के प्रयासों का वर्णन करता है । 

इस सिद्धान्त के अनुसार व्यक्ति के जीवन स्पेस (व्यक्ति के संसार)का परिमार्जन ही अधिगम है।

इस सिद्धान्त में प्रत्यक्षण(perception) की भूमिका मुख्य होती है । 

अधिगम = सूझयुक्त प्रत्यक्षीकरण संगठन(Perceptual Organization) या जीवन स्पेस के पुनर्गठन के रूप में स्पष्ट किया है।

अधिगम एक ऐसी अंतर्क्रियात्मक प्रक्रिया (Interactive Process) है जिसके द्वारा प्राणी या तो नयी सूझ/संज्ञानात्मक संरचनाएं प्राप्त करता है या पुरानी सूझ /संज्ञानात्मक संरचनाओं में परिवर्तन लाता है ।

अधिगम के फलस्वरूप प्राणी केजीवन में विभेदकता आती है । अतः संज्ञानात्मक संरचना में वांछित परिवर्तन लाना ही अधिगम है । 

शैक्षिक उपयोगिता - लेविन क्षेत्र सिद्धान्त सीखने  में अभिप्रेरणा पर सर्वाधिक महत्व दिया गया है अतः छात्रों में अभिप्रेरणा को उत्पन्न में ध्यान दिया जाना चाहिए। 

पुरस्कार व दंड सावधानी से दिया जाए । 

किसी कार्य में सफलता अथवा असफलता प्राणी के अहम समावेशन ,आकांक्षा स्तर और मनोवैज्ञानिक संतुष्टि  पर निर्भर करती है । 

Comments

Popular posts from this blog

Types of research with examples in hindi-शोध के प्रकार -UGC NET

Types of research with examples in hindi-शोध के प्रकार    शोध एक व्यापक व अन्तः विषय (Inter disciplinary) विषय है  ।  शोध के विभिन्न प्रकारों के बीच काफी  परस्पर व्यापकता (overlapping)  है ।  अनुसंधान के विभिन्न प्रकारों का निम्न 6 आधारों पर वर्गीकरण  किया जा सकता है  -     (संक्षेप में / In Short) A परिणाम के आधार पर (On the basis of Output)- 1- मौलिक / प्राथमिक / आधारभूत/ शुद्ध शोध /fundamental / Primary / Basic/ Pure Research  - 2- व्यावहारिक / प्रयुक्त शोध /Applied Research 3- क्रियात्मक शोध / Action Research  B  उद्देश्यों के आधार पर -(On the basis of Objectives) 1- वर्णनात्मक / Descriptive शोध  इसके निम्न प्रकार होते हैं - I - घटनोत्तर / Ex - post Facto Research  II - एतिहासिक / Historical Research  III -विश्लेषणात्मक / Analytical Research  2- सहसंबंध शोध / Correlation Research 3- व्याख्यात्मक / Explanatory Research  4- अनुसंधान मूलक / समन्वेशी  / Exploratory Research  5- प्रय...

What are variables in research? । चरों के प्रकार

What are variables in research? चरों के प्रकार  Variable ( चर )- चर क्या होते हैं ( what are variables in research ) इस प्रश्न  का उत्तर इस प्रकार है - चर का तात्पर्य वस्तु घटना तथा चीज के उन गुणो से होता है , जिन्हे मापा जा सकता है ।  " किसी प्राणी ,वस्तु या चीज के मापने योग्य गुणों को चर कहते हैं " - D  Amato  चर होने के लिए अनिवार्य शर्त -  1-चर को मापा जाना संभव होना चाहिए ।  2-चरों का मापन मात्रात्मक (Quantitively)  या गुणात्मक (Qualitatively )होना चाहिए ।  जैसे - आयु , लंबाई , धर्म , भाषा , IQ ,परीक्षा परिणाम , सीखना आदि ।  अतींद्रिय प्रत्यक्षण (Extra Sensory perception) विभ्रम ( Hallucination )भ्रम (Illusion ) तीनों  ही मानव गुण हैं लेकिन इन्हे चर की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता क्योकि इनका यथार्थ मापन संभव नहीं है ।   चरों के प्रकार- ( संक्षेप में )- चरों को निम्न आधारों पर 3 प्रकारों में  बांटा गया है - A - कारणीय सम्बन्धों के आधार पर / On the basis of cause - effect relation - 1- निराश्रित चर / स्वतंत्र चर...

What is research data tools? in hindi - data collection tools -UGC NET । शोध में आँकड़े संग्रह की विधियाँ

  शोध समस्याओं का वैज्ञानिक रूप से अध्ययन करने के लिए और उससे संबन्धित आंकड़े इकट्ठे करने के लिए एक प्रश्न उठता है कि शोध में आंकड़ें एकत्र करने के लिए कौन-कौन सी विधियाँ हैं ? What is research data tools?  इसकी प्रमुख  विधियां इस प्रकार हैं - संक्षेप में / In Short - 1- प्रेक्षण विधि Observation Method  2- रेटिंग मापनी Rating Scale  3- प्रश्नावली अनुसूची Questionnaire and Schedule  4-  साक्षात्कार Interview  5- केस अध्ययन विधि / Case Study Method  6- विषय विश्लेषण Content Analysis  7- समाजमितिक विधि Sociometrical method  8-प्रक्षेपीय विधि / Projective method  9-अर्थगत विभेदक मापनी / Semantic Differential Scale  10- क्यू सार्ट विधि Q- Sort method  विस्तार पूर्वक वर्णन / In Detail-  1- प्रेक्षण विधि / Observation Method -   इस विधि में शोधकर्ता  व्यक्ति के व्यवहार / घटनाओं के दृश्य और श्रव्य पक्षों क्रमबद्ध ढंग से देख , सुनकर उसका रिकार्ड तैयार करता है।   इसमें शोध कर्ता ये देखता है कि लोग क्या क...