Skip to main content

गैने का अधिगम सिद्धान्त । अधिगम सोपानिकी । gagne's hierarchy of learning

 गैने का अधिगम सिद्धान्त । अधिगम सोपानिकी । Gagne's hierarchy of learning

प्रवर्तक - RM गैने(RM Gagne) 

गैने ने सीखने को 8 वर्गों में विभाजित किया और उन्हे एक अधिगम सोपानिकी (hierarchy) के रूप में प्रस्तुत किया इस सोपानिकी के आठों वर्गों में एक अंतर्निहित क्रम दिखाई देता है जिसमें प्रत्येक अगला क्रम पिछले क्रम से जटिल या उच्चतर होता जाता है, जो इसप्रकार हैं -

1- संकेत अधिगम (Signal Learning)

2- उद्दीपक-अनुक्रिया अधिगम(Stimulus-Response Learning)

3-शृंखला अधिगम(Chain-Learning)

4-शाब्दिक अधिगम(Verbal Learning)

5-बहु विभेदन अधिगम(Multiple Discrimination Learning)

6-प्रत्यय अधिगम(Concept Learning)

7-सिद्धान्त अधिगम(Principle Learning)

8-समस्या समाधान अधिगम(Problem solving Learning)

गैने का अधिगम सिद्धान्त । अधिगम सोपानिकी ।Gagne's hierarchy of learning का अब 

विस्तार पूर्वक वर्णन -

1- संकेत अधिगम (Signal Learning)-इसे शास्त्रीय अनुबंधन भी कहा जाता है ।क्योंकि इसमें स्वाभाविक उद्दीपक की अनुक्रिया के साथ कोई अन्य उद्दीपक अनुकूलित हो जाता है। इसमें यांत्रिक ढंग से आदतों का निर्माण किया जाता है।

 2- उद्दीपक-अनुक्रिया अधिगम(Stimulus-Response Learning)-इसे S-R अधिगम या क्रिया प्रसूत अधिगम भी कहते हैं ।इसमें पुनर्बलन कीसहायता से किसी उद्दीपक को प्रस्तुत करने पर प्राणी को वांछित अनुक्रिया करने को प्रेरित किया जाता है। इससे व्यवहर में वांछित सुधार किया जा सकता है।

3-शृंखला अधिगम(Chain-Learning)- इसे क्रमिक अधिगम(Serial Learning) भी कहा जाता है।इसमें अधिगम सामग्री क्रमबद्ध रूप से व्यवस्थ्ति होती है तथा प्राणी एक एक करके क्रम से सीखता है। जैसे -गिनती,पहाड़े,वर्णमाला आदि।

4-शाब्दिक अधिगम(Verbal Learning)- इसे शाब्दिक व्यवहार में परिवर्तन भी कहा जाता है। इसमें अक्षरों,शब्दों,चिन्हों,आवाजों,आदि को सार्थक रूप से समझा तथा प्रस्तुत किया जाता है। जैसे व्यक्ति द्वारा बोले जाने वाले शब्द,वार्तालाप,पाठ्य वस्तु का रटना या स्मरण करना आदि।

5-बहु विभेदन अधिगम(Multiple Discrimination Learning)- इसे गेस्टाल्टअधिगम के समकक्ष रखा जाता है। इसमें प्राणी को अनेक उद्दीपकों में से किसी एक उद्दीपक का चयन करना होता है। इससे प्राणी में भेद करने की शक्ति का विकास होता है।

6-प्रत्यय अधिगम(Concept Learning)-इसे पूर्व अनुभव अधिगम भी कहा जाता है। इसमें प्राणी पूर्व अनुभव,प्रशिक्षण अथवा संज्ञानात्मक प्रक्रियों के आधार पर प्रत्ययों का निर्माण करता है।किन्हीं वस्तुओं,प्राणियों,घटनाओं,के संबंध में बने सामान्यीकृत विचार या मानसिक बिम्ब ही प्रत्यय कहलाते हैं। प्राणी जो कुछ भी कहता है,करता है,सोचता है,या निर्णय लेता है सभी में उसके प्रत्यय अधिगम की भूमिका मुख्य होती है।

7-सिद्धान्त अधिगम(Principle Learning)- इसे तार्किक व्यवहार अधिगम भी कहते हैं । किसी प्रक्रिया अथवा घटना को संचालित करने की कार्यविधि को समझना व उसका क्रमबद्ध रूप से  तार्किक विवेचन करना ही सिद्धान्त कहा जाता है। सिद्धान्त किसी घटना के बारे में क्या ? कैसे? क्यों? का उत्तर देते हैं। तथा सिद्धांतों के आधार पर ही भविष्य की घटनाओं का अनुमान लगाया जा सकता है।

8-समस्या समाधान अधिगम(Problem solving Learning)- ये अधिगम सोपानिकी का सर्वोच्च स्तर है,इसमें प्राणी अपनी समस्याओं का समाधान करना सीख लेता है। इसके लिए प्राणी को पूर्व अनुभव,प्रशिक्षण,तर्क,अवलोकन,विश्लेषण,चिंतन,विभेदन,कल्पना आदि की आवश्यकता होती है जो उसने पूर्व के स्तरों पर सीख ली होती है। 

गैने की अधिगम सोपानिकी अधिगमके आठ प्रकारों को सरल से जटिलता के क्रम में प्रस्तुत करती है।       

           

    

         

         

     

   



                     

Comments

Popular posts from this blog

Types of research with examples in hindi-शोध के प्रकार -UGC NET

Types of research with examples in hindi-शोध के प्रकार    शोध एक व्यापक व अन्तः विषय (Inter disciplinary) विषय है  ।  शोध के विभिन्न प्रकारों के बीच काफी  परस्पर व्यापकता (overlapping)  है ।  अनुसंधान के विभिन्न प्रकारों का निम्न 6 आधारों पर वर्गीकरण  किया जा सकता है  -     (संक्षेप में / In Short) A परिणाम के आधार पर (On the basis of Output)- 1- मौलिक / प्राथमिक / आधारभूत/ शुद्ध शोध /fundamental / Primary / Basic/ Pure Research  - 2- व्यावहारिक / प्रयुक्त शोध /Applied Research 3- क्रियात्मक शोध / Action Research  B  उद्देश्यों के आधार पर -(On the basis of Objectives) 1- वर्णनात्मक / Descriptive शोध  इसके निम्न प्रकार होते हैं - I - घटनोत्तर / Ex - post Facto Research  II - एतिहासिक / Historical Research  III -विश्लेषणात्मक / Analytical Research  2- सहसंबंध शोध / Correlation Research 3- व्याख्यात्मक / Explanatory Research  4- अनुसंधान मूलक / समन्वेशी  / Exploratory Research  5- प्रय...

What are variables in research? । चरों के प्रकार

What are variables in research? चरों के प्रकार  Variable ( चर )- चर क्या होते हैं ( what are variables in research ) इस प्रश्न  का उत्तर इस प्रकार है - चर का तात्पर्य वस्तु घटना तथा चीज के उन गुणो से होता है , जिन्हे मापा जा सकता है ।  " किसी प्राणी ,वस्तु या चीज के मापने योग्य गुणों को चर कहते हैं " - D  Amato  चर होने के लिए अनिवार्य शर्त -  1-चर को मापा जाना संभव होना चाहिए ।  2-चरों का मापन मात्रात्मक (Quantitively)  या गुणात्मक (Qualitatively )होना चाहिए ।  जैसे - आयु , लंबाई , धर्म , भाषा , IQ ,परीक्षा परिणाम , सीखना आदि ।  अतींद्रिय प्रत्यक्षण (Extra Sensory perception) विभ्रम ( Hallucination )भ्रम (Illusion ) तीनों  ही मानव गुण हैं लेकिन इन्हे चर की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता क्योकि इनका यथार्थ मापन संभव नहीं है ।   चरों के प्रकार- ( संक्षेप में )- चरों को निम्न आधारों पर 3 प्रकारों में  बांटा गया है - A - कारणीय सम्बन्धों के आधार पर / On the basis of cause - effect relation - 1- निराश्रित चर / स्वतंत्र चर...

What is research data tools? in hindi - data collection tools -UGC NET । शोध में आँकड़े संग्रह की विधियाँ

  शोध समस्याओं का वैज्ञानिक रूप से अध्ययन करने के लिए और उससे संबन्धित आंकड़े इकट्ठे करने के लिए एक प्रश्न उठता है कि शोध में आंकड़ें एकत्र करने के लिए कौन-कौन सी विधियाँ हैं ? What is research data tools?  इसकी प्रमुख  विधियां इस प्रकार हैं - संक्षेप में / In Short - 1- प्रेक्षण विधि Observation Method  2- रेटिंग मापनी Rating Scale  3- प्रश्नावली अनुसूची Questionnaire and Schedule  4-  साक्षात्कार Interview  5- केस अध्ययन विधि / Case Study Method  6- विषय विश्लेषण Content Analysis  7- समाजमितिक विधि Sociometrical method  8-प्रक्षेपीय विधि / Projective method  9-अर्थगत विभेदक मापनी / Semantic Differential Scale  10- क्यू सार्ट विधि Q- Sort method  विस्तार पूर्वक वर्णन / In Detail-  1- प्रेक्षण विधि / Observation Method -   इस विधि में शोधकर्ता  व्यक्ति के व्यवहार / घटनाओं के दृश्य और श्रव्य पक्षों क्रमबद्ध ढंग से देख , सुनकर उसका रिकार्ड तैयार करता है।   इसमें शोध कर्ता ये देखता है कि लोग क्या क...