Skip to main content

सामाजिक अधिगम सिद्धान्त । बंडूरा अधिगम सिद्धांत । Bandura social Learning Theory

 सामाजिक अधिगम सिद्धान्त । बंडूरा अधिगम सिद्धांत । Bandura social Learning Theory 

अन्य नाम- Observational learning theory / अप्रत्यक्षात्मक अधिगम(Vicarious learning)

प्रवर्तक- Albert Bandura (American) इन्हे सामाजिक मनोवैज्ञानिक भी कहा जाता है । 

सिद्धांत का केन्द्रीय बिन्दु - व्यक्ति/प्राणी अवलोकन द्वारा सीखता है।

मुख्य बिन्दु - 

  • सीखने के लिए प्रत्येक प्राणी दूसरे प्राणी की नकल या अवलोकन करता है।
  • कोई भी प्राणी यंत्र के समान अनुक्रिया नहीं करता है बल्कि अपने अनुभवों व अंतर्दृष्टि की सहायता से मौजूद विकल्पों में से किसी एक विकल्प को चुनता है। 
  • प्राणी अपने आस-पास के वातावरण का अवलोकन करता है और उससे ही सीखता है। 
  • अवलोकनात्मक अधिगम के अप्रत्यक्ष रूप से होने के कारण इसे अप्रत्यक्षात्मक अधिगम(Vicarious learning)भी कहा जाता है। 
  • प्रत्यक्ष अवलोकन की अपेक्षा अप्रत्यक्ष अवलोकन अधिक प्रभावी होता है अर्थात जो कुछ हम दूसरों को देखकर,सुनकर व समझकर सीखते हैं वह अधिक प्रभावी होता है। 
  • व्यक्ति जिन व्यक्तियों का अनुकरण करता है उन्हे निदर्श (Model) कहते हैं। 
  • बच्चा अपने माँ -बाप, पारिवारिक सदस्यों,दोस्तों व समाज के व्यवहार को देखता,समझता व सीखता है।
  • प्राणी दूसरों के अनुभवों व व्यवहारों से सीखता है और उसे प्रयोग करता है।  
सामाजिक अधिगम के सोपान(Steps)अथवा प्रक्रियाएँ(Process)-

1-व्यवहार को जानना तथा उसका प्रत्यक्षण करना(Attending to and perceiving the behavior)

2-व्यवहार का स्मरण करना(Remembering the Behaviour)

3-स्मृति को क्रिया में बदलना(Converting the Memory in to Action)

4- अनुकरणित व्यवहार का पुनर्बलन(Reinforcement of the imitated Behaviour)

उदाहरण - तैरना,खाना बनाना,साइकिल चलाना,कपड़े पहनना,वार्तालाप के ढंग आदि अनेक व्यवहर ऐसे है जो प्राणी समाज द्वारा ही सीखता है।

निष्कर्ष - स्कूलों में छात्रों के सामने व घरों में बच्चों के सामने यदि शिक्षक व पारिवारिकजन एक आदर्श व्यवहार प्रस्तुत करेंगे तो निश्चित रूप से ही बच्चे उस व्यवहार का अनुकरण करेंगे और एक आदर्श व्यक्तित्व का निर्माण करेंगे।


Comments

Popular posts from this blog

Types of research with examples in hindi-शोध के प्रकार -UGC NET

Types of research with examples in hindi-शोध के प्रकार    शोध एक व्यापक व अन्तः विषय (Inter disciplinary) विषय है  ।  शोध के विभिन्न प्रकारों के बीच काफी  परस्पर व्यापकता (overlapping)  है ।  अनुसंधान के विभिन्न प्रकारों का निम्न 6 आधारों पर वर्गीकरण  किया जा सकता है  -     (संक्षेप में / In Short) A परिणाम के आधार पर (On the basis of Output)- 1- मौलिक / प्राथमिक / आधारभूत/ शुद्ध शोध /fundamental / Primary / Basic/ Pure Research  - 2- व्यावहारिक / प्रयुक्त शोध /Applied Research 3- क्रियात्मक शोध / Action Research  B  उद्देश्यों के आधार पर -(On the basis of Objectives) 1- वर्णनात्मक / Descriptive शोध  इसके निम्न प्रकार होते हैं - I - घटनोत्तर / Ex - post Facto Research  II - एतिहासिक / Historical Research  III -विश्लेषणात्मक / Analytical Research  2- सहसंबंध शोध / Correlation Research 3- व्याख्यात्मक / Explanatory Research  4- अनुसंधान मूलक / समन्वेशी  / Exploratory Research  5- प्रय...

What are variables in research? । चरों के प्रकार

What are variables in research? चरों के प्रकार  Variable ( चर )- चर क्या होते हैं ( what are variables in research ) इस प्रश्न  का उत्तर इस प्रकार है - चर का तात्पर्य वस्तु घटना तथा चीज के उन गुणो से होता है , जिन्हे मापा जा सकता है ।  " किसी प्राणी ,वस्तु या चीज के मापने योग्य गुणों को चर कहते हैं " - D  Amato  चर होने के लिए अनिवार्य शर्त -  1-चर को मापा जाना संभव होना चाहिए ।  2-चरों का मापन मात्रात्मक (Quantitively)  या गुणात्मक (Qualitatively )होना चाहिए ।  जैसे - आयु , लंबाई , धर्म , भाषा , IQ ,परीक्षा परिणाम , सीखना आदि ।  अतींद्रिय प्रत्यक्षण (Extra Sensory perception) विभ्रम ( Hallucination )भ्रम (Illusion ) तीनों  ही मानव गुण हैं लेकिन इन्हे चर की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता क्योकि इनका यथार्थ मापन संभव नहीं है ।   चरों के प्रकार- ( संक्षेप में )- चरों को निम्न आधारों पर 3 प्रकारों में  बांटा गया है - A - कारणीय सम्बन्धों के आधार पर / On the basis of cause - effect relation - 1- निराश्रित चर / स्वतंत्र चर...

hypothesis meaning and types in hindi - प्राक्कल्पना -उपकल्पना -परिकल्पना -UGC NET

Hypothesis meaning and types in hindi -प्राक्कल्पना -उपकल्पना- परिकल्पना  परिकल्पना की विशेषताएँ(Characteristics of a Hypothesis) - प्राक्कल्पना एक जांचनीय कथन होती है ।  प्राक्कल्पना एक  घोषणात्मक वाक्य / कथन होती है ।  प्राक्कल्पना किसी समस्या के संभावित हल का संकेत होती है ।  किसी शोध समस्या का ऐसा प्रस्तावित  उत्तर जो जांचनीय परिकल्पना होती है ।  शोध परिकल्पना के द्वारा चरों के बीच एक सामान्य या विशिष्ट सम्बन्धों की अभिव्यक्ति की जाती है । एक अच्छी परिकल्पना के गुण(Qualities of a Good Hypothesis)-   प्राक्कल्पना  मितव्ययी होनी चाहिए । प्राक्कल्पना में तार्किकता और व्यापकता होनी चाहिए ।  परिकल्पना  संबन्धित क्षेत्र के मौजूदा सिद्धान्त एवं तथ्यों से संबन्धित होनी चाहिए ।  परिकल्पना का स्वरूप सामान्य होना चाहिए जिसका सामान्यीकारण किया जा सके ।  परिकल्पना स्पष्ट एवं वैज्ञानिक होनी चाहिए ।    "शोध समस्या  का चयन करने के बाद शोधकर्ता एक अस्थयी समाधान , जांचनीय प्रस्ताव के रूप में परिकल्पना का प्रतिपा...