Skip to main content

Measurement of Intelligence in hindi - बुद्धि का मापन

Measurement of Intelligence in - बुद्धि का मापन 
Meaning (अर्थ )- 
बुद्धि का मापन अर्थात बौद्धिक क्षमताओं / योग्यताओं का वस्तुनिष्ठ मापन जिससे हमारी बौद्धिक क्षमता का आंकलन किया जा सके । 

बुद्धि के संबंध  मे विभिन्न मत -
1- बुद्धि अनुकूलन की क्षमता है ।
2- बुद्धि सीखने की योग्यता  है।
3- बुद्धि अमूर्त चिंतन की योग्यता  है।
4- बुद्धि अधिगम मात्रा का धरण है ।

E L    थोर्नडाइक के अनुसार बुद्धि मापन (1926) -
बुद्धि को Sentence Completion करने , Arithmetic Problems को हल करने , Vocabulary एवं Direction को समझने की योग्यता के द्वारा बुद्धि का मापन किया जा सकता है । 

इसी आधार पर थोर्नडाइक ने एक मानसिक योग्यता परीक्षण बनाया जिसे TCAVD कहा गया जिसमें निम्न चार उप परीक्षण शामिल थे -

T = THORNDIKE 
C = COMPLETION TEST 
A = ARITHMETIC  TEST 
V = VOCABULARY TEST 
D= DIRECTION TEST


L . THURSTONE  के अनुसार बुद्धि का मापन (1938) -
इन्होने कारक विश्लेषण ( Factor Analysis) नामक सांख्यकीय तकनीक का प्रयोग करके 6 मूल कारकों को प्रस्तुत किया और इन्हे प्राथमिक मानसिक योग्यता का नाम दिया -

i - शाब्दिक Verbal -V 
ii - आंकिक Number -N 
iii - स्थानिक Spatial - S 
iv - शब्द प्रवाह Word Fluency - W 
v - स्मरण Memory -M 
vi- तर्क Reasoning - R 

David Wechsler  
ने बुद्धि मापन के लिए  शाब्दिक (Verbal ) तथा निष्पादन (Performance ) के आधार पर एक बुद्धि परीक्षण का निर्माण  1939 में किया । 
जिसे 1955 में  संसोधित करके वैशलर प्रौढ़ बुद्धि परीक्षण ( Wechsler Adult Intelligence Scale ) WAIS नाम दिया गया । 

WAIS के अंतर्गत 11 उप परीक्षण  -
  •  6 शाब्दिक परीक्षण  + 5 निष्पादन परीक्षण = 11 
छः शाब्दिक परीक्षण -
  1.  Information Test 
  2. Comprehention Test 
  3. Digit Span Test 
  4. Similarties Test 
  5. Arithmetic Test
  6. Vocabulary Test
पाँच निष्पादन परीक्षण -
  1. Picture Arrangement Test 
  2. Picture  completion Test 
  3. Block Test 
  4. Object Assembly Test 
  5. Digit Symbol Test 
Wechsler Intelligence Scale For Children ( only for boys ) 1949 -  5-15 वर्ष के बालकों के लिए । 
Wechsler Pre Primary Scale of Intelligence ( only for Boys ) 1968 - 4- 6.5 वर्ष के बालकों के लिए । 

Philip Vernon (1960)-
  मानवीय मानसिक योग्यताओं की क्रमिक ( Hierarchical ) संरचना  प्रस्तुत की -
इसमें - 
सामान्य कारक General factor  ( G Factor )
मुख्य समूह कारक Major Group Factor 
लघु समूह कारक Minor Group Factor 
विशिष्ट कारक Specific Factor  (S Factor )

कैटल ( R. B Cattell ) - 1963
  • तरल बुद्धि Fluid Intelligence वंशानुक्रम से संबन्धित 
  • ठोस बुद्धि Crystallized Intelligence वातावरण से संबन्धित 
गार्डनर (Gardner )- 1983
इन्होने बुद्धि का बहुबुद्धि सिद्धान्त  Theory of  Multiple Intelligence दिया इसके अनुसार बुद्धि 7 प्रकार की होती है, जो एक व्यक्ति में होती हैं -
  1. भाषायी बुद्धि Linguistic Intelligence 
  2. तार्किक - गणितीय बुद्धि Logical - Mathematical Intelligence 
  3. स्थानिक बुद्धि Spatial Intelligence 
  4. शरीर - गतिकी बुद्धि Body -Kinesthetic Intelligence 
  5. संगीत बुद्धि Musical Intelligence 
  6. व्यक्तिक -आत्म  बुद्धि Personal - Self Intelligence 
  7. व्यक्तिक -अन्य बुद्धि Personal - Others Intelligence 
जे पी गिलफोर्ड  (J P GUILFORD)    
ने बुद्धि का त्रिविमीय रूप प्रस्तुत किया -
इनके अनुसार बुद्धि की तीन विमाएँ होती हैं-
1- विषयवस्तु  content ( 4 प्रकार की मानसिक योग्यताएँ )
2- संक्रियाएँ  Operations ( 5 प्रकार की मानसिक योग्यताएं  )
3- उत्पाद Product  (6 प्रकार की मानसिक योग्यताएँ  )
कुल = 4 x 5 x 6 = 120 प्रकार की मानसिक योग्यताएँ 

Comments

Popular posts from this blog

Types of research with examples in hindi-शोध के प्रकार -UGC NET

Types of research with examples in hindi-शोध के प्रकार    शोध एक व्यापक व अन्तः विषय (Inter disciplinary) विषय है  ।  शोध के विभिन्न प्रकारों के बीच काफी  परस्पर व्यापकता (overlapping)  है ।  अनुसंधान के विभिन्न प्रकारों का निम्न 6 आधारों पर वर्गीकरण  किया जा सकता है  -     (संक्षेप में / In Short) A परिणाम के आधार पर (On the basis of Output)- 1- मौलिक / प्राथमिक / आधारभूत/ शुद्ध शोध /fundamental / Primary / Basic/ Pure Research  - 2- व्यावहारिक / प्रयुक्त शोध /Applied Research 3- क्रियात्मक शोध / Action Research  B  उद्देश्यों के आधार पर -(On the basis of Objectives) 1- वर्णनात्मक / Descriptive शोध  इसके निम्न प्रकार होते हैं - I - घटनोत्तर / Ex - post Facto Research  II - एतिहासिक / Historical Research  III -विश्लेषणात्मक / Analytical Research  2- सहसंबंध शोध / Correlation Research 3- व्याख्यात्मक / Explanatory Research  4- अनुसंधान मूलक / समन्वेशी  / Exploratory Research  5- प्रय...

What are variables in research? । चरों के प्रकार

What are variables in research? चरों के प्रकार  Variable ( चर )- चर क्या होते हैं ( what are variables in research ) इस प्रश्न  का उत्तर इस प्रकार है - चर का तात्पर्य वस्तु घटना तथा चीज के उन गुणो से होता है , जिन्हे मापा जा सकता है ।  " किसी प्राणी ,वस्तु या चीज के मापने योग्य गुणों को चर कहते हैं " - D  Amato  चर होने के लिए अनिवार्य शर्त -  1-चर को मापा जाना संभव होना चाहिए ।  2-चरों का मापन मात्रात्मक (Quantitively)  या गुणात्मक (Qualitatively )होना चाहिए ।  जैसे - आयु , लंबाई , धर्म , भाषा , IQ ,परीक्षा परिणाम , सीखना आदि ।  अतींद्रिय प्रत्यक्षण (Extra Sensory perception) विभ्रम ( Hallucination )भ्रम (Illusion ) तीनों  ही मानव गुण हैं लेकिन इन्हे चर की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता क्योकि इनका यथार्थ मापन संभव नहीं है ।   चरों के प्रकार- ( संक्षेप में )- चरों को निम्न आधारों पर 3 प्रकारों में  बांटा गया है - A - कारणीय सम्बन्धों के आधार पर / On the basis of cause - effect relation - 1- निराश्रित चर / स्वतंत्र चर...

What is research data tools? in hindi - data collection tools -UGC NET । शोध में आँकड़े संग्रह की विधियाँ

  शोध समस्याओं का वैज्ञानिक रूप से अध्ययन करने के लिए और उससे संबन्धित आंकड़े इकट्ठे करने के लिए एक प्रश्न उठता है कि शोध में आंकड़ें एकत्र करने के लिए कौन-कौन सी विधियाँ हैं ? What is research data tools?  इसकी प्रमुख  विधियां इस प्रकार हैं - संक्षेप में / In Short - 1- प्रेक्षण विधि Observation Method  2- रेटिंग मापनी Rating Scale  3- प्रश्नावली अनुसूची Questionnaire and Schedule  4-  साक्षात्कार Interview  5- केस अध्ययन विधि / Case Study Method  6- विषय विश्लेषण Content Analysis  7- समाजमितिक विधि Sociometrical method  8-प्रक्षेपीय विधि / Projective method  9-अर्थगत विभेदक मापनी / Semantic Differential Scale  10- क्यू सार्ट विधि Q- Sort method  विस्तार पूर्वक वर्णन / In Detail-  1- प्रेक्षण विधि / Observation Method -   इस विधि में शोधकर्ता  व्यक्ति के व्यवहार / घटनाओं के दृश्य और श्रव्य पक्षों क्रमबद्ध ढंग से देख , सुनकर उसका रिकार्ड तैयार करता है।   इसमें शोध कर्ता ये देखता है कि लोग क्या क...