Skip to main content

Backward Children - पिछड़े बालक

Backward Children - पिछड़े बालक

अर्थ (Meaning)- वे बालक जो शिक्षा प्राप्त  करने में सामान्य बालकों पिछड़ जाते हैं । अतः जो बालक अपनी कक्षा के अन्य बालकों से शैक्षिक  दृष्टि से पिछड़ जाते हैं उन्हे पिछड़ा बालक कहते हैं ।

  • पिछड़े बालकों का मंद  बुद्धि होना आवश्यक नही । 
  • औसत या तीव्र बुद्धि बालक भी पिछड़ा हो सकता है । 
  • केवल शैक्षिक दृष्टि से पिछड़ने वाले ही पिछड़े बालक होते हैं । 
पिछड़ेपन को ज्ञात करने का सूत्र -

पिछड़ेपन को शैक्षिक - लब्धि ( Educational Quotient)  द्वारा ज्ञात करते हैं । 

शैक्षिक - लब्धि (E. Q. ) = शैक्षिक आयु ( Educational Age )   X 100

                                          दैहिक आयु ( Chronological Age )

  •  जिस बालक की शैक्षिक लब्धि के 85 से कम होती है उसे पिछड़ा बालक कहा जा सकता है
 पिछड़ेपन के कारण - 
  • शारीरिक कारण 
  • पारिवारिक वातावरण 
  • आर्थिक कारण 
  • बुरे मित्रों की संगति 
  • अयोग्य अध्यापक 
  • निर्देशन का अभाव  आदि ।
पिछड़े बालकों की विशेषताएँ / पहचान -

  1. सीखने की धीमी गति । 
  2. I Q की तुलना में बालकों की शैक्षिक उपलब्धि / परीक्षा उपलब्धि प्रायः कम । 
  3. कक्षा एवं गृह कार्य को शीघ्रता से करने में असमर्थ होना । 
  4. जीवन के प्रति निराशा का भाव । 
  5. मानसिक रूप से अस्वस्थ रहते हैं । 
  6. असमायोजित व्यवहार करते है । 
पिछड़े बालकों की शिक्षा -

  • शारीरिक दुर्बलता को दूर करने के लिए संतुलित भोजन की व्यवस्था की जाए । 
  • आर्थिक समस्या को दूर करने के लिए निशुल्क शिक्षा व्यवस्था , शिक्षण सामग्री एवं छात्रवृत्तियाँ प्रदान की जाए । 
  • अशिक्षित माता पिता को साक्षर बनाने के प्रयास किए जाएँ 
  • बालकों को कुसंगति से बचाया जाए । 
  • ऐसे बालकों पर व्यक्तिगत रूप से ध्यान दिया जाए । 
  • विशेष कक्षाओं की व्यवस्था की जाए । 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Types of research with examples in hindi-शोध के प्रकार -UGC NET

Types of research with examples in hindi-शोध के प्रकार    शोध एक व्यापक व अन्तः विषय (Inter disciplinary) विषय है  ।  शोध के विभिन्न प्रकारों के बीच काफी  परस्पर व्यापकता (overlapping)  है ।  अनुसंधान के विभिन्न प्रकारों का निम्न 6 आधारों पर वर्गीकरण  किया जा सकता है  -     (संक्षेप में / In Short) A परिणाम के आधार पर (On the basis of Output)- 1- मौलिक / प्राथमिक / आधारभूत/ शुद्ध शोध /fundamental / Primary / Basic/ Pure Research  - 2- व्यावहारिक / प्रयुक्त शोध /Applied Research 3- क्रियात्मक शोध / Action Research  B  उद्देश्यों के आधार पर -(On the basis of Objectives) 1- वर्णनात्मक / Descriptive शोध  इसके निम्न प्रकार होते हैं - I - घटनोत्तर / Ex - post Facto Research  II - एतिहासिक / Historical Research  III -विश्लेषणात्मक / Analytical Research  2- सहसंबंध शोध / Correlation Research 3- व्याख्यात्मक / Explanatory Research  4- अनुसंधान मूलक / समन्वेशी  / Exploratory Research  5- प्रय...

What are variables in research? । चरों के प्रकार

What are variables in research? चरों के प्रकार  Variable ( चर )- चर क्या होते हैं ( what are variables in research ) इस प्रश्न  का उत्तर इस प्रकार है - चर का तात्पर्य वस्तु घटना तथा चीज के उन गुणो से होता है , जिन्हे मापा जा सकता है ।  " किसी प्राणी ,वस्तु या चीज के मापने योग्य गुणों को चर कहते हैं " - D  Amato  चर होने के लिए अनिवार्य शर्त -  1-चर को मापा जाना संभव होना चाहिए ।  2-चरों का मापन मात्रात्मक (Quantitively)  या गुणात्मक (Qualitatively )होना चाहिए ।  जैसे - आयु , लंबाई , धर्म , भाषा , IQ ,परीक्षा परिणाम , सीखना आदि ।  अतींद्रिय प्रत्यक्षण (Extra Sensory perception) विभ्रम ( Hallucination )भ्रम (Illusion ) तीनों  ही मानव गुण हैं लेकिन इन्हे चर की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता क्योकि इनका यथार्थ मापन संभव नहीं है ।   चरों के प्रकार- ( संक्षेप में )- चरों को निम्न आधारों पर 3 प्रकारों में  बांटा गया है - A - कारणीय सम्बन्धों के आधार पर / On the basis of cause - effect relation - 1- निराश्रित चर / स्वतंत्र चर...

पर्यावरण अध्ययन । paryavaran adhyyan । environmental study

पर्यावरण अध्ययन । paryavaran adhyyan  उत्पत्ति - पर्यावरण को अँग्रेजी में Environment कहते हैं , जिसकी उत्पत्ति फ्रेंच भाषा के Environer शब्द से हुई है।  जिसका अर्थ होता है समस्त बाह्य दशाएँ तथा हिन्दी में इसका अर्थ होता है परि + आवरण = जिससे चारों ओर(सम्पूर्ण जगत) घिरा हुआ है। पर्यावरण में जल,वायु,मृदा,पेड़,पौधे,जीव,जन्तुसब आ जाते हैं। पर्यावरण = Ecology(पारिस्थितिकी) +Ecosystem/पारिस्थितिकी तंत्र पारिस्थितिकीतंत्र=जीवमंडल,जैविकघटक-(उत्पादक,उपभोक्ता,अपघटक),अजैविकघटक-(कार्बनिक,अकार्बनिक,भौतिक)    विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तरों को संक्षिप्त,सारगर्भित व आसान भाषा में बिन्दु बार प्रस्तुत किया जा रहा है-  पर्यावरण की प्रमुख शाखाएँ - Ecology , Ecosystem और Biosphere   Ecology(पारिस्थितिकी)  के जनक - Ernst Haeckel -1866 Deep Ecology शब्द दिया - Arne Naess ने  Ecosystem(पारिस्थितिकी तंत्र) के जनक - Arthur Tansley - 1935  Ecology में अध्ययन किया जाता है- जीवों पर वातावरण का प्रभाव तथा उनके परस्पर संबंध का...